अंधेरा
- Kriti Bordia

- Mar 12, 2018
- 1 min read
Updated: Mar 20, 2023

जिसके रंग से प्यार तो हो
पर उसके सन्नाट्टे से खौफ़ आये,
जिसकी गहराइंयों में आसमान तो चमके
पर ज़िन्दगी की बेरंगी भी नज़र आ जाये,
वो अंधेरा हि तो है, जिसके सुनेपन में
इन्सान सिस्कियां भी ले और आंसू, नज़र भी ना आये॥

Comments